कब मिलेगी पीड़ीत को अधूरे नाले निर्माण की समस्या से निजात

आजमगढ़

आजमगढ़ | सगड़ी तहसील अंतर्गत हरैया ब्लाक के ग्रामपंचायत पहाड़पुर में मुख्य मार्ग के किनारे बन रही नाली के निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है। कमलेश  पुत्र रामजीत के घरों के पास लाकर नाली के निर्माण कार्य को ग्राम प्रधान ने लापरवाही पूर्वक अधूरा छोड़ दिया है। पीड़ित ने बताया कि तेज हवा के कारण घर में धूल के कण प्रवेश कर रहे हैं, आवागमन में काफी समस्या हो रहीं हैं और आए दिन कई बार अधूरे नाले में बाइक लेकर गिर पड़ा। इस मामले में ग्रामपंचायत के जिम्मेदारों पर भी मनमानी बरतने के आरोप लग रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि मामले को अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन कोई हल नहीं निकला।  हमने अपनी समस्या को जनसुनवाई पोर्टल पर किया तो ग्राम विकास अधिकारी ने बिना जांच किये मामले को निस्तारण कर दिया| जब पीड़ित ने निस्तारण कापी को बीडीओ के समक्ष रखा तो सभी स्टाफ़ के पैरो टेल जमीन ख़िसक गयी | पीड़ित के मामले पर लिपा पोती करते हुए पुनः जाँच के निर्देश दे दिए गए| आए दिन बढ़ रहीं समस्याओं से पीड़ित को कब निजात मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *