प्रभारी निरीक्षक ने उचित कार्यवाही करने का भरोसा
महाराजगंज आजमगढ़। आजमगढ जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर गांव में स्थित बुढऊ बाबा के स्थान पर दो महिलाएं चोरी करते रंगे हाथ पकड़ी गई। चोरी करते पकड़ी गई महिलाओं को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। आपको बता दें कि बूढ़ऊ बाबा के धार्मिक स्थान पर सप्ताह में रविवार व मंगलवार को भारी संख्या में लोग आते है।
मंगलवार की सुबह मेवाती देवी पत्नी हवलदार यादव निवासी नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम कोतवाली महाराजगंज जनपद आजमगढ़ बुढ़ऊ बाबा स्थान पर दर्शन करने गई थी पूजा के दौरान एक महिला गले में पहने हुवे चैन को काट ली जिसे वह तुरन्त देख ली और आसपास के लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। जिसकी सूचना महाराजगंज कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी करते पकड़ी गई महिलाओं को उठाकर कोतवाली ले आई। आसपास के लोगों ने बताया कि विगत कुछ दिनों से लगातार चोरी के मामले संज्ञान में आ रहे हैं जिस को गंभीरता से लेते हुए मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरे को लगाया गया है ताकि चोरी करने वाले की पहचान की जा सके। उक्त मामले को लेकर जब प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज से दूरभाष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हों गई है,पूछताछ की जा रही है , उचित कार्यवाही होगी।