अमेठी। 06 मई 2022, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थान/समस्त मदरसा प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति का कार्य देख रहे नोडल अधिकारी/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु समय सारिणी जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रक्रियात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्वदशम् (कक्षा-9 व 10) कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु प्रथम चरण में 18 मई 2022 से 01 जुलाई 2022 तक व द्वितीय चरण में अवशेष छात्रों हेतु 02 जुलाई 2022 से 07 अक्टूबर 2022 तक एवं अल्पसंख्यक वर्ग के दशमोत्तर (कक्षा-11, 12 व अन्य दशमोत्तर) कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु प्रथम चरण में 10 मई 2022 से 07 मई 2022 तक व द्वितीय चरण में अवशेष छात्रों हेतु 08 जुलाई 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक समयावधि निर्धारित किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के जिन छात्र/छात्राओं द्वारा गत वर्ष 2021-22 में केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन किया गया था उनके द्वारा उसी योजनान्तर्गत रिनीवल हेतु आवेदन किया जायेगा, छात्र/छात्रा का राष्ट्रीयकृत बैंक में सामान्य बचत खाता होना अनिवार्य/अनुमन्य है, यदि आधार कार्ड में कोई डाटा गलत/त्रुटिपूर्ण है तो उसको सम्बन्धित आधार कार्यालय में ससमय शुद्ध करा लें तथा छात्र/छात्रा का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।