अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु समय सारिणी की गयी जारी।

अमेठी

 

अमेठी। 06 मई 2022,  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थान/समस्त मदरसा प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति का कार्य देख रहे नोडल अधिकारी/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु समय सारिणी जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रक्रियात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्वदशम् (कक्षा-9 व 10) कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु प्रथम चरण में 18 मई 2022 से 01 जुलाई 2022 तक व द्वितीय चरण में अवशेष छात्रों हेतु 02 जुलाई 2022 से 07 अक्टूबर 2022 तक एवं अल्पसंख्यक वर्ग के दशमोत्तर (कक्षा-11, 12 व अन्य दशमोत्तर) कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु प्रथम चरण में 10 मई 2022 से 07 मई 2022 तक व द्वितीय चरण में अवशेष छात्रों हेतु 08 जुलाई 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक समयावधि निर्धारित किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के जिन छात्र/छात्राओं द्वारा गत वर्ष 2021-22 में केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन किया गया था उनके द्वारा उसी योजनान्तर्गत रिनीवल हेतु आवेदन किया जायेगा, छात्र/छात्रा का राष्ट्रीयकृत बैंक में सामान्य बचत खाता होना अनिवार्य/अनुमन्य है, यदि आधार कार्ड में कोई डाटा गलत/त्रुटिपूर्ण है तो उसको सम्बन्धित आधार कार्यालय में ससमय शुद्ध करा लें तथा छात्र/छात्रा का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *