वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज-4.0/तरुण सुरक्षा अभियान” के तहत माननीय उच्च न्यायालय एवं शासन के जारी दिशा निर्देश के क्रम में आज दिनांक 11.05.2022 को पुलिस अधीक्षक नगर , पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के नेतृत्व में “महिला सुरक्षा दल” के अधिकारी/कर्मचारी गण उ0नि0 विनय कुमार सिंह, म0का0 कोमल सिंह, म0का0 मोनिका पटेल, का0 शिवेन्द्र पाल सिंह द्वारा विरेन्द्र नाथ गांगुली मेमोरियल स्कूल में छात्र/छात्राओं को पुलिस से सम्बन्धित योजनाओं/हेल्पलाइन नं0 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 , चाइल्ड लाइन 1098 , वूमेन पावर लाइन 1090 , साइबर हेल्पलाइन 1930 , महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 , एम्बुलेंस सेवा 108 एवं से अवगत कराते हुए स्कूल के वाहनो के चालक/परिचालक गण को शासन के निर्देशो से अवगत कराते हुए छात्र छात्राओ को यातायात नियमों एवं सड़क पर चलते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया एवं स्कूल प्रबन्धन एवं छात्र-छात्रओ को महिला सुरक्षा सीयूजी नम्बर 7839865767 तथा थाना प्रभारी सीयूजी नम्बर 9454403523 दिया गया । कार्यक्रम के दौरान विरेन्द्र नाथ गांगुली मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती कैथरीन गांगुली व प्रधानाचार्य श्री सुमित कुमार गांगुली व स्कूल के अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे है ।
