आजमगढ़|सगड़ी तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र मऊ कुतुबपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर से जमुआ सागर की तरफ जा रही विद्युत् का पोल झुकने से एलटी लाइन का तार जमीन से काफ़ी नजदीक आ गया है|विद्युत विभाग की इस बड़ी लापरवाही से कभी भी भयंकर दुर्घटना हो सकती हैं|
विद्युत उपकेंद्र मऊ कुतुबपुर के ग्राम पंचायत गंगापुर से जमुआ सागर की तरफ जा रही एलटी लाइन का तार बृजभुषण सिंह पुत्र लक्ष्मी के खेत में विद्युत् का पोल झुकने से जमीन से काफ़ी नजदीक आ गया है, जो वर्त्तमान समय में न तो खेत की जोताई की जा सकती है, और नहीं किसी व्यक्ति के द्वारा आसपास आया जा सकता है|विद्युत विभाग को ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने पर नजरअंदाज कर दिया जा रहा है|विद्युत विभाग को अब यह समझना होगा की बरसात का समय आ चुका है व प्रकृति हर तरफ अपना रौद्र रूप दिखा रही है, विभाग की एक लापरवाही कितने लोगो की जान ले सकती है, अगर समय रहते इसको दुरूस्त नही किया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।
