गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में बालिका से मोबाइल लूट करने वाले और महिला से चैन स्नैचिंग करने वाले बदमाश शहजादा पुलिस की गोली लगने से घायल । वी पार्क के पास स्नैचिंग करने की फिराक में घूम रहा था, पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया जिस पर उसने पुलिस पार्टी पर फायर किया , जवाबी कार्यवाही में एक बदमास घायल और एक फरार । घायल बदमाश के पास से लूट की मोबाइल हुई बरामद
