सवाँदाता राजेश कुमार गुप्ता -आजमगढ़|
आजमगढ़ जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के संबंध में कन्वर्जेंस विभागों के साथ मंडलीय गोष्ठी का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ श्री परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी मऊ श्री प्रशान्त नागर एवं मुख्य विकास अधिकारी बलिया श्री ओजस्वी राज द्वारा संयुक्त रूप से हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मऊ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के 3 से 6 वर्ष के बच्चों की शालापूर्व शिक्षा पर विस्तार से जानकारी दी गयी। अपर निदेशक बेसिक शिक्षा श्री मनोज सिंह ने बाल वाटिका व शाला पूर्व शिक्षा पर विशेष जोर दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी आजमगढ़ श्रीकांत दर्वे ने आंगनबाड़ी केंद्र के पेयजल व शौचालय तथा हॉट कूक्ड मील योजना के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी आजमगढ़ श्री हेमंत सिंह, बलिया श्री केएम पांडे व मऊ श्री अजीत सिंह ने विभागीय योजनाओं का पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक विवरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।