संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख चौराहों पर बने अंडरपास व सर्विस लेन का अधूरा निर्माण आम नागरिकों व यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। क्षेत्र के गगहा, मझगांवा व हाटा बाजार में अंडरपास बनने से चौराहे के दोनों तरफ सर्विस लेन का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण उड़ने वाली धूल-मिट्टी, कीचड़ और गिट्टी से दुकानदार और राहगीर परेशान हो रहे हैं। मिश्रौली निवासी संजय मिश्रा ने कहा कि अधूरे निर्माण के चलते व्यापार करना दूभर हो रहा है। उड़ने वाली धूल व गिट्टियां व्यापार में बाधा बन रही है। ढरसी निवासी रमेश तिवारी ने कहा कि तेज वाहनों के निकलने से उचटने वाली गिट्टियों से लोग चोटिल हो रहे हैं। धीमी गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते धूल के गुब्बारे और गिट्टियां राहगीरों को और हम दुकानदारों को काफी परेशानी दे रही हैं।