प्रधान पति के भाई ने पीड़ित को ईंट चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज़ कराने की दी धमकी

आजमगढ़

 

संवाददाता- अजय मिश्र, आजमगढ़
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर में कमलेश सिंह पुत्र रामजीत सिंह के घर के सामने ग्राम प्रधान द्वारा बीते 12 मार्च को नाले निर्माण के लिए खुदाई की गई और एक टाली ईंट गिराई गई थी। लेकिन कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। ग्राम प्रधान के द्वारा किसी अन्य कार्य निर्माण के लिए कई कुछ ईंट यहां से उठकर ले जाया गया। पीड़ित का आरोप है कि जब हमने निर्माण अधूरे को देखते हुए ईंट ले ले जाने से मना किया तो प्रधानपति के भाई ने मुझपर ईंट चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। जिसकी शिकायत रौनापार को दी।

पीड़ित ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा हमारे घर के सामने जो नाले निर्माण की खुदाई कराई गई है उसकी वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है आने जाने में दिक्कत हो रही है। वही छोटे बच्चे अक्सर गड्ढे में गिर जा रहे हैं जिसकी वजह से चोटिल हो रहे हैं इसके साथ ही काफी धूल भी उड़ रही है। पीड़ित ने यह भी बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से अवगत किया गया की कार्य को जल्दी से पूरा करा दें ताकि समस्याएं न हो लेकिन उनके द्वारा हीला हवाली करके काम को लटकाया जा रहा है। शासन की इस लापरवाही से पीड़ित को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *