अधूरे नाले निर्माण की समस्या को लेकर पीड़ीत ने बीडीओ से की शिकायत, जॉच के दिए आदेश
ब्यूरो रिपोर्ट- राजनरायण मिश्र
आजमगढ़। हरैया ब्लाक के ग्रामपंचायत पहाड़पुर में बीते 12 मार्च को नाले निर्माण के लिए की गई खुदाई से आवागम, जल निकासी की समस्या से परेशान पीड़ित ने खण्ड विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।
बतादे कि ग्रामपंचायत पहाड़पुर में कमलेश सिंह पुत्र रामजीत सिंह के घर के सामने ग्राम प्रधान द्वारा बीते 12मार्च को नाले निर्माण के लिए खुदाई की गई। अबतक 16 दिन बीत चुके लेकिन कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। पीड़ित का आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा हमारे घर के सामने जो नाले निर्माण की खुदाई की गई, जिसको लेकर काफ़ी धूल उड़ रही हैं, आवागम में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं, आए दिन छोटे- छोटे बच्चों को अधूरे नाले में गिरने की बनी रहती हैं। पीड़ित को अपने घर में वाहन रखते समय की बार दुर्घटना का सामना करना ।पीड़ित ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से निवेदन किया लेकिन आनाकानी के निर्माण कार्य को टालते जा रहे है। जिसको लेकर पीड़ित ने खण्ड विकास अधिकारी से न्याय की गुहार। खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए एडीओ पंचायत को आदेश दे दिया गया है। जल्द से जल्द पीड़ीत के समस्या का हल निकाला जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।