सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कौड़ीराम पाण्डेयपार के बच्चों ने किया योग

गोरखपुर

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कौड़ीराम पाण्डेयपार के बच्चों ने किया योग

ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर

 

बांसगांव – गोरखपुर । बांसगांव तहसील क्षेत्र के कौड़ीराम पाण्डेयपार में स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया योगा ।
इस मौके पर प्रबन्धक सुजीत कुमार ने योग के महत्व एवम योग से लाभ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग प्राचीन भारतीय पध्दति है जो महर्षि पतंजलि द्वारा भारत मे विकसित हुआ । बताया कि योग करने से हमारे मानसिक एवम शारीरिक विकार दूर होते हैं । आज के दौर में हर व्यक्ति तनाव में है। केवल योग ही वह साधना है जो हमे और आपको स्वस्थ रखती है। योग से हर व्यक्ति को शांति और आनन्द मिलता है।

वहीं योग प्रशिक्षक जयलक्ष्मी पाण्डेय ने बच्चों को पद्मासन, बज्रासन, भुजंगासन, हलासन, बृक्षासन आदि प्रकार के योग कराकर उनके लाभ व सावधानी भी बतायीं । इस अवसर पर कोआर्डिनेटर दुर्गेश कुमार, दीपक सिंह, रामा यादव सहित सभी अध्यापकगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *