संवाददाता – अजय मिश्र, आजमगढ़
आजमगढ़: पिछले एक सप्ताह पूर्व पल भर के लिए हुई बारिश से महराजगंज-सहदेवगंज मार्ग पर प्रतापपुर गांव स्थित यूनियन बैंक के पास पूरी सड़क सैलाब बन गई तथा सुख नहीं पाई कि बुधवार को हुई पूरी रात बारिश से सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गयी । जिससे बैंक के उपभोक्ताओं और राहगीरों को आवागमन हेतु काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है ।हालांकि यह समस्या कोई नई नहीं है बल्कि वर्षों पुरानी है, और हर बार हल्की बारिश में ही यहां पर घुटने तक पानी जमा हो जाता है जो महीनों राहगीरों के लिए मुसीबत बना रहता है । लगातार पानी जमा होने के चलते सड़क के बीच में कई गड्ढे भी हो चुके हैं जो आवागमन के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं । कुछ इसी प्रकार का दृश्य गुरुवार की सुबह देखने को मिला जब एक कार पानी से भरे गड्ढे में फंसकर बंद हो गई, जिसे कार सवार लोगों ने घुटने भर पानी में उतर कर किसी तरह धक्का देकर बाहर निकाला । जबकि जलजमाव वाले स्थान से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही छोटी सरजू नदी स्थित है किंतु नाली के अभाव में जल निकासी नहीं हो पाती है । सड़क के दोनों पटरियों पर मकान बन जाने से जल निकासी पूरी तरह बाधित है ।आसपास के लोगों ने कई बार जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया किंतु जिम्मेदारों को तो इस समस्या से कोई लेना देना नहीं है । अब लोगों की हालत यह है कि लोग जिम्मेदार अधिकारिओं की ओर आशा भरी नज़रों से देखते रहते है कि पता नहीं कब इस समस्या से निजात मिलेगा ।