- विशेष अभियान चलाकर लोगो को किया जा रहा जागरूक
- दुकानों से पॉलिथीन जब्त करके लगाया जा रहा जुर्माना
अमेठी
जिला प्रशासन पालीथीन के प्रतिबन्ध पर शिकंजा कसना चालू कर दिया है। जिसके तहत जिले में विशेष अभियान चलाकर दुकानदारों को जागरूक करने के साथ पॉलिथीन जब्त करके उन्हें दंडित भी कर रहा है। विदित हो कि जिलाधिकारी अमेठी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपजिलाधिकारी राकेश कुमार व तहसीलदार दिग्विजय सिंह की देखरेख में नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय और अधिशाषी अधिकारी पुलिस टीम के साथ जिला मुख्यालय के गौरीगंज कस्बे में दुकानों पर प्रयोग होने वाली पॉलिथीन पर प्रतिबन्ध को लेकर विशेष अभियान चलाया। जिसमें दुकानों में छापेमारी करके 40 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त की गई। तथा 14 दुकानदारों पर नियम का पालन न करने जुर्माना लगाया गया। जिनसे 8100 रुपया की जुर्माना धनराशि वसूली गई। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी सुरजीत सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी अशोक सिंह, कानूनगो लालमणि पांडे, राजस्व कर्मी के अलावा पुलिसबल मौजूद रहे।