शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर व जिला इकाई की संयुक्त बैठक आगामी कार्यक्रम को लेकर संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम प्रभारी जिला इकाई से पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष बेचन राम तथा महानगर के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत व माल्यार्पण महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन महानगर के महामंत्री अनिल कुमार ने किया।
बैठक में आगामी कार्यक्रम “बस्ती संपर्क अभियान”जो 17 सितंबर 2022 यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से 26 नवंबर 2022 संविधान दिवस (70 दिन) तक चलने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में मुख्य अतिथि ने सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अभियान के अंतर्गत पार्टी के पदाधिकारी सभी बस्तियों में टोली के माध्यम से जनसंपर्क करके सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से देशभर में 75000 ग्राम/ बस्ती/ मोहल्लो एवं 750 छात्रावासों में संपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया जा रहा है।
महानगर व जिला स्तर पर छात्रावासों की स्थिति व उन में रह रहे छात्रों की समस्या की जानकारी इकट्ठा करना तथा प्रत्येक जिले से 25 अनुसूचित जाति समाज के प्रबुद्ध धर्म जैसे कि सेवानिवृत्त अधिकारी डॉक्टर अधिवक्ता संत महात्मा खिलाड़ी व लोक कलाओं इत्यादि की बैठक के माध्यम से भागीदारी तय करना है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम/ बस्ती/ मोहल्लो /छात्रावासों के वार्डन /अनुसूचित जाति बूथों को आवश्यक रूप से सूचीबद्ध करना है।
बैठक में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष व पार्षद जितेंद्र चौधरी (जीतू जी) महामंत्री दुर्गेश कोरी व अनिल कुमार जिला महामंत्री संजीव पासवान व श्री राम भारती पूर्व पार्षद दशरथ प्रसाद व राजेश कुमार उपाध्यक्ष लोकेश पासवान राजेश पासवान अनिल कनौजिया अखिलेश आर्या राम ललित मंत्री अनिल सोनकर संदीप मझवार रविंद्र कुमार श्रेयांशु पासवान महानगर मीडिया प्रभारी इंजीनियर बृजमोहन हनुमान बेलदार मनीराम अजित कुमार राकेश कुमार जिला मीडिया प्रभारी अजय भारती अभिषेक सागर महेंद्र गौतम अखिलेश कुमार समेत महानगर व जिला स्तर के मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
भवदीय
इं बृजमोहन
महानगर मीडिया प्रभारी
अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर गोरखपुर