गोला उपनगर में हनुमान गढ़ी के पास शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे विद्युत पोल पर चढ़कर विद्युत तार जोड़ते समय गोला विद्युत उप केंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मी लाइन मैन नगर पंचायत गोलावार्ड नम्बर सात निवासी 50 बर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह की बिद्युत स्पर्शाघात से तत्काल मृत्यु हो गयी। अगल बगल के लोगो ने तत्काल इलाज के लिए सी एच् सी गोला पर लाया लेकिन डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया ।घटना की सूचना गोला पुलिस को दी गयी ।मौके पर पहुची पुलिस ने बिधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।
इस प्रकरण पर एस डी ओ गोला राजेश कुमार का कहना है कि कस्बे में बिद्युत बिभाग के लोग चेकिंग कर रहे थे ।किसी पोल पर लाइन खराब थी ।बिना सीट डाउन लिए यह चढ़कर तार जोड़ रहे थे तभी घटना घट गई । हमारे सज्ञान में है ।संविदा कर्मी थे । प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट के द्वारा यह लोग कार्यरत है ।