ब्यूरो प्रमुख : एन. अंसारी, गोरखपुर
गोलाबाजार गोरखपुर 3 अक्टूबर।
गोला थाना क्षेत्र के ग्रामचंदौली बेलदारी टोला में बिती रात 32 बर्षीय व्यक्ति ने कमरे के अंदर गले मे फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर गोला पुलिस मौके पर पहुच कर शव कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया । प्राप्त बिबरण के अनुसार चंदौली गांव निवासी नरायन के पास तीन औलाद थे ।उनका बड़ा लड़का 32 वर्षीय बबलू परिवार से अलग अपना परिवार लेकर रहता था। उसके पास तीन औलाद था दो लड़के व एक लड़की है ।उसकी पत्नी बच्चों को।लेकर अपने मायके चली गयी थी।सूत्रों का कहना है कि रात में अपनी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत कर रहा था।इसी दौरान कुछ कहासुनी हो गई जिसके पश्चात वह अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा जीवन लीला समाप्त कर लिया। सुबह होने पर जब दरवाजा खुला नही तो परिजनों को शक हुआ ।और दरवाजा तोडकर देखा तो बबलू लटका मरा पड़ा है।शव को नीचे उतारकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर गोला पुलिस मौके पर पहुची ।मृतक की पत्नी भी घटना की सूचना पाकर ससुराल बच्चों के साथ आ गयी। गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।मृतक के दो पुत्र शैलेस 8 वर्ष आदित्य 6वर्ष तथा एक पुत्री 3 वर्ष की सुन्दरी है। मजदूरी कर अपना जीवन बसर परिवार के साथ करता था।