उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की तृतीय उप समिति ने निगम से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट : प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी 03 अक्टूबर 2021, उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति 2019-20 की तृतीय उप समिति ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सार्वजनिक उपक्रमों एवं निगमों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मा0 सभापति श्री रामचंद्र यादव, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सूर्यभान सिंह एवं श्री हीरालाल यादव, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे के साथ ही कार्यशील समस्त निगमों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मा0 सभापति व समिति के अन्य सदस्यों द्वारा यूपी प्रोजेक्टस कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई 14 लखनऊ, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण इकाई अमेठी, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड प्रखंड अयोध्या द्वितीय, सी0एंड0डी0एस0 यूनिट 44 अयोध्या, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड अंबेडकर नगर, यूपी सिडको, यूपी वक्फ विकास निगम लिमिटेड, यूपी सेतु निगम लिमिटेड, निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई 11 अयोध्या द्वारा जनपद अमेठी में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मा0 सभापति ने कहा कि जनपद में जो निर्माण कार्य प्रगति पर हैं उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए तथा जो निर्माण धनराशि के अभाव में रुके हुए हैं उनके लिए जिलाधिकारी द्वारा शासन को धनराशि आवंटन हेतु मांग पत्र प्रेषित करें जिससे धनराशि आवंटन के उपरांत निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही मा0 सभापति ने एआरएम रोडवेज से जनपद में बस स्टेशनों पर जन सामान्य हेतु मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली तथा जन सामान्य की सुविधा हेतु शुकुल बाजार क्षेत्र से बस का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मा0 सभापति ने जगदीशपुर बस डिपो को अमेठी डिपो में शामिल करने के लिए जिलाधिकारी की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने मा0 सभापति महोदय व अन्य मा0 सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने मा0 सभापति व अन्य मा0 सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया है। बैठक का संचालन जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने किया। बैठक में उक्त के अतिरिक्त जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामसनेही वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी विमला देवी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *