किसानों की प्रगति के बिना देश का विकास सम्भव नहीं 

उत्तर प्रदेश गोरखपुर बलिया बस्ती राष्ट्रीय समाचार लखनऊ

किसानों की प्रगति के बिना देश का विकास सम्भव नहीं 

 

बांसगांव – गोरखपुर । भारत गांवों का देश है यहां की अधिकांश आबादी खेती पर ही निर्भर रहती है ऐसे में किसानों के विकास के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है। किसानों की आय में वृद्धि के लिए सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित हो रही है तथा किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे कम लागत में अच्छी उत्पादन कर किसान अपनी आय को बढ़ा सके। उक्त बातें गगहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत डिहुलपार में त्रपुरान्तक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के मुख्य वक्ता आशीष कुमार राय ने कहा कि प्रशासन व किसान के बीच की कड़ी एफ पी ओ संगठन है किसान पंरपरागत कृषि के साथ व्यापारिक कृषि को सम्मिलित कर अपनी आय में इजाफा कर सकता।सरकार द्वारा समय समय पर बागवानी विभाग द्वारा सव्सिडी भी जाती है। एक कुशल किसान बनाने में अपनी भुमिका का निर्वहन करेगी। खेती को कैशलेश तरीके से कर किसानों का आय दूगुना किया जा सकता है यह तभी होगा जब रासायनिक खेती छोड़ जैविक खेती पर जोड दिया जाए तभी सम्भव है। सामुहिक रूप से कृषि करने से प्राथमिक क्षेत्र के साथ द्वितीयक क्षेत्र से भी लाभ अर्जित करने का किसान के पास अवसर होगा। राजकीय कृषि बीज भंडार से इंद्रजीत यादव ने सरकार की योजना से जुड कर कृषि से लाभ अर्जित करें।इस अवसर पर दुर्गेश शाही शिशु, रामकुमार गुप्ता दयाशंकर चौहान, शिवशंकर दुबे सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *