केंद्रीय मंत्री ने क्षय रोगियों को पोषण किट का किया वितरण

अमेठी

अमेठी। 29 सितंबर 2022 “प्रधानमंत्री क्षयरोग मुक्त भारत अभियान” 9 सितंबर को प्रारंभ किया गया था । इसके अंतर्गत सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी व अन्य पदाधिकारियों ने क्षय रोगियों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हुए क्षय रोग से ग्रसित कुल 559 क्षय रोगियों को गोद लिया । जिसके अंतर्गत क्षय रोगियों को प्रोटीन, कार्बोहायड्रेट, मिनरल्स, एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले गुणों से युक्त पोषण सामग्री की किट प्रदान की गई, यह किट रोगियों के उपचार पूर्ण होने तक प्रत्येक माह उनके घर तक पहुंचाई जाएगी।
सांसद ने जनपद में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान की जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विमलेन्दु शेखर से प्राप्त की ।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राम प्रसाद ने उपस्थित जनमानस से अपील किया कि जिनको भी दो सप्ताह से खांसी, बलगम, बुखार, वजन का लगातार कम होना, भूख न लगना आदि लक्षण दिखें तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क बलगम जांच एवं उपचार प्राप्त कर सकते हैं । इस कदम से जनपद अमेठी को टीबी रोग के समूल नाश में आपका अतुलनीय सहयोग रहेगा । इस अवसर पर टीबी क्लीनिक अमेठी के अरविन्द त्रिपाठी, दिनेश श्रीवास्तव, सुनील सिंह, प्रशांत कुमार संदीप यादव, मो वसीम, गौरव श्रीवास्तव, रवि गुप्ता आदि कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

किट का हुआ वितरण-
लवकुश पुर गौरीगंज,
शीतला बक्श गुवांवा
धीरज दुबे विरसाह पुर पलक देचौली जगदीशपुर
अमिता सराय गिरदाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *