पास हुआ अविश्वास प्रस्ताव छिनी जयंती देवी की प्रमुख की कुर्सीपास हुआ अविश्वास प्रस्ताव छिनी जयंती देवी की प्रमुख की कुर्सी
धनघटा ,संत कबीर नगर। हैसर ब्लाक में महीनों से चल रहा अविश्वास प्रस्ताव के मामले पर शुक्रवार को विराम लग गया ध्वनि मत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद जयंतीरा देवी की कुर्सी छिन गई ।
हैसर ब्लाक में कुल 99 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। जिसमें से 95 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव में चर्चा के दौरान भाग लिया ।जिसमें से अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 72 मत तथा उसके विरोध में 13 मत पड़े 10 मत अवैध रहे। इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया। इस दौरान प्रमुख जयंतीरा देवी अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली विधायक गणेश चौहान की पत्नी कालिंदी देवी मौजूद रही। इसकी जानकारी देते हुए आरओ व एसडीएम धनघटा डॉक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कुल 95 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाग लिया जिसमें चर्चा की गई चर्चा के बाद मतदान करवाया गया मतदान के दौरान अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया ।जयंतिरा देवी प्रमुख नहीं रहेंगे इसकी रिपोर्ट शासन व उच्चाधिकारियों के साथ माननीय न्यायालय को भेजी जाएगी।