संवाददाता- राजेश गुप्ता, आजमगढ़
अंजान शहीद,आजमगढ़| सगड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम मझौवा ग्राम पंचायत भदावँ में श्री ठाकुर जी राम जानकी पंचदेव मंदिर के प्रांगण में मेले का आयोजन भव्य रुप से हुआ यह मेला लगभग डेढ़ सौ वर्ष से पहले से लगता चला आ रहा है मेले के आयोजन कर्ता मंदिर के ट्रस्टी प्रेमप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व राम प्यारे लाल,जयप्रकाश,सत्य प्रकाश,रजनीश,रमेश,सुबाष,राजेश गुप्ता निवासी ग्राम अंजानशहीद स्व बद्दल साव के वंसज है| यह मेला छेत्रिय व ग्रामीण मेला है| इसका आयोजन हर वर्ष दशहरे के तेरस के दिन लगता है| इस मेले में छेत्र के बच्चे, बूढ़े,जवान,महिलायें आती हैं और मेले का लोग आनन्द उठाते है। श्री ठाकुर जी राम जानकी पंचदेव मंदिर काफी पुराना होने कारण जीर्ण सीर्ण अवस्था मे हो गया था| जिसका जीर्णोद्वार उपरोक्त वंशजो द्वारा करवाया गया| मंदिर के पुराने छत को तोड़वाकर नया छत बनवाया गया मंदिर के चबूतरे का भी मरम्मत करवाया गया मन्दिर के पुराने प्लास्टर को निकाला जा चुका है जो और नए प्लास्टर के लिये उनके वंसज तत्पर हैं बहुत जल्द यह कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा पंचदेव मंदिर की दीवार और छत चुने मिट्टी से बना हुआ है इसकी दीवारे ढाई फिट चौड़ी है| मंदिर की लंबाई लगभग साठ फिट और चौड़ाई 30 फिट उचाई पंद्रह फिट है मंदिर के सामने बना चबूतरा और आगे पीछे बाग और तालाब मंदिर की सुन्दरता बढ़ाती है|
मंदिर प्राण प्रतिष्ठित व पुराना होने के कारण इसका अलग ही महत्व है यहाँ दूर दूर से लोग दर्शन पूजन करने आते है|