गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोइलहवा में दिवाली की रात 10 बजे गांव के ही मनबढ़ों ने पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर पति-पत्नी को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने घायलों को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं पीड़ितों की तरफ से मिली तहरीर के अधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी क़े अनुसार घायल सुमन पासवान पत्नी जितेन्द्र पासवान निवासी कोइलहवा चिलुआताल ने पुलिस को दिए लिखित तहरीर में बताया कि मेंरे गांव के ही बब्लू,सब्लू ,बेचू व कोईल ने पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की रात लगभग 10 बजे दरवाजे पर चढ़कर गाली गुप्ता देने लगे मेरे पति के मना करने पर घर में घुस कर जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में मेरा सिर फट जाने की वजह से मैं बेहोश हो कर गिर गई। ग्रामीणों को जुटता देख मनबढ़ फरार हो गए।
