संग्रामपुर, अमेठी|कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर ब्लॉक संसाधन केंद्र संग्रामपुर पर अध्यापकों के लिए टीकाकरण का दो दिवसीय आयोजन किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर टीकाकरण केंद्र बनाये गये। कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण प्रभावित ना हो इसलिए बीआर सी पर केंद्र बनाया गया। बताते चलें कि युवा अध्यापकों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह दिखाई पड़ रहा है। युवा अध्यापक राजेश कुमार यादव से टीकाकरण की शुरुआत की गई। देखते ही देखते बीआर सी पर बीसो लोगों ने कोरोनावायरस का टीका लगवा लिया । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ संग्रामपुर के महामंत्री नागेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हमारे युवा अध्यापक कोविड-19 टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ।अध्यापक वर्ग होने के नाते सब जागरूक हैं खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य सोमवार और मंगलवार दो दिन रहेगा जिससे ब्लॉक के सारे अध्यापकों को कोविड-19 का टीका लग सके आदि बातें बताई।