ब्यूरो रिपोर्ट- सुनील विष्णु चिलप
दो सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति की फिजा कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है। शिवसेना ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर अपना रूख कुछ नरम किया है। पार्टी के मुखपत्र सामना में भी इस बात का जिक्र हुआ है कि पीएम मोदी के साथ रिश्ता खराब ही नहीं हुआ कि उसे बेहतर करने की जरूरत पड़े।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में विधायक प्रताप सरनाईक के विवादित पत्र का भी उल्लेख हुआ है, जिसमें सीएम ठाकरे से बीजेपी के साथ गठबंधन कर लेने की बात कही गई थी। मुखपत्र में लिखा कि पीएम मोदी के साथ बेहतर रिश्ते करने का कोई मतलब ही नहीं है क्योंकि रिश्ते कभी खराब हुए ही नहीं थे। महाराष्ट्र सरकार ने प्रधानमंत्री के साथ संबंध हमेशा अच्छा रहा है।