ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ला, अमेठी
अमेठी| जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दिव्यांगजनों के हितार्थ कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, शादी अनुदान, यू.डी.आई.डी., करेक्टिव सर्जरी, दिव्यांग पेंशन, तथा दुकान संचालन आदि योजनाओं हेतु आकलन (चिन्हांकन) शिविर का आयोजन किए जाने हेतु जनपद के समस्त तहसील के विकास खण्ड परिसर पर दिनांक 29 जून 2021 से 20 जुलाई 2021 के मध्य चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकासखंड परिसर गौरीगंज में दिनांक 29 जून 2021 को, विकासखंड जामो परिसर में 30 जून 2021 को, विकास खण्ड शाहगढ परिसर में 01 जुलाई 2021 को, विकासखंड बहादुरपुर परिसर में 02 जुलाई, 2021 को, विकासखंड तिलोई परिसर में 06 जुलाई, 2021 को, विकासखंड सिंहपुर परिसर में 07 जुलाई, 2021 को, विकासखंड जगदीशपुर परिसर में 08 जुलाई, 2021 को, विकास खंड बाजार शुकुल परिसर में 09 जुलाई 2021 को, विकासखंड मुसाफिरखाना परिसर में 13 जुलाई 2021 को, विकासखंड भादर परिसर में 14 जुलाई 2021 को, विकासखंड भेटुआ परिसर में 15 जुलाई 2021 को, विकासखंड अमेठी परिसर में 16 जुलाई 2021 को तथा विकासखंड संग्रामपुर परिसर में 20 जुलाई 2021 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस हेतु दिव्यांगजनों को अपने साथ दिव्यांगता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा दो फोटो अपने साथ लाना अनिवार्य होगा।