2 उम्मीदवारों द्वारा 5 सेट में दाखिल किए गए नामांकन पत्र।
ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ला, अमेठी
अमेठी | जनपद में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मा0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए जारी समय-सारणी के अनुसार आज कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालय, जिला मजिस्ट्रेट अमेठी के कक्ष में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)अरुण कुमार के समक्ष 2 उम्मीदवारों ने 5 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें श्रीमती शीलम ने अपना नामांकन पत्र तीन सेट में दाखिल किया, जिसमें प्रथम सेट में धर्मेंद्र कुमार को प्रस्तावक, कृष्णदेव को अनुमोदक, द्वितीय सेट में राम सुफल को प्रस्तावक, रेनू को अनुमोदक तथा तृतीय सेट में सूबेदार को प्रस्तावक तथा मोतीन को अनुमोदक बनाए हैं, इसी प्रकार राजेश कुमार अग्रहरी द्वारा अपना नामांकन पत्र दो सेट में दाखिल किया गया, जिसमें प्रथम सेट में जगन्नाथ को प्रस्तावक, रामकृष्ण को अनुमोदक तथा द्वितीय सेट में विशाल विक्रम सिंह को प्रस्तावक तथा जय श्याम को अनुमोदक बनाया है। उपरोक्त दोनों उम्मीदवारों ने आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी में अपराहन 3:00 बजे तक जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 2 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त नामांकन पत्रों की सवींक्षा/जांच आज ही की जाएगी, इसके अतिरिक्त 29 जून को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं, उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को मतदान व मतगणना का कार्य संपन्न होगा। आज नामांकन के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर रुंगटा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।