- उद्योग बन्धु की बैठक के साथ जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का हुआ समापन।
- महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के भाषण का देखा गया लाइव प्रसारण।
- उद्यमियों की समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण………जिलाधिकारी।
अमेठी , जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आज समापन हुआ। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के भाषण का लाइव प्रसारण मा. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं उद्यमियों ने देखा एवं सुना। इससे पूर्व जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उद्यमी सुधीर ने उतेलवा इंडस्ट्रियल एरिया में प्लॉट आवंटन की समस्या बताई, उद्यमी यशवंत सिंह ने गेस्ट हाउस के लिए लोन ना मिलने की समस्या उठाई, उद्यमी असरफ ने ₹15 करोड़ से मुर्गी दाना की फैक्ट्री लगाने हेतु यूपीएसआईडीसी जगदीशपुर से 1 एकड़ जमीन को उपलब्ध कराने की समस्या बताई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के जितने भी मामले हैं उन्हें आगे होने वाली उद्योग बंधु की सभी बैठकों में रखे जाएं एवं उद्यमियों को भी बुलाया जाए जिससे उनकी समस्याओं का निस्तारण हो सके। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है आपका किसी भी स्तर पर शोषण नहीं होने दिया जाएगा, आपकी जो भी समस्याएं हैं उनका संबंधित अधिकारियों से त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा, आप लोग ज्यादा से ज्यादा निवेश करें एवं लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन्होंने अपनी समस्याएं बताई हैं उनको उद्योग बंधु की अगली बैठक में बुलाया जाए जिससे उनके साथ वन-टू-वन वार्ता करके उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कराया जा सके। इसके अतिरिक्त बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद (मूंज क्राफ्ट), मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, निवेश मित्र पोर्टल सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा किया एवं लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित उद्यमियों को एक जनपद एक उत्पाद से बने उत्पाद को भेंट किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उद्यमी राजेश अग्रहरी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मा. सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, एलडीएम विमल कुमार गुप्ता, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।