एसपी राजेश द्विवेदी ने दुर्घटना स्थल पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया
हादसे में हुई मौतों की पुष्टि की
हरदोई ! हरदोई जनपद के कोतवाली देहात थाना अंतर्गत नया गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिनका जिला चिकित्सालय हरदोई में इलाज चल रहा है ।आपको बताते चलें कि आज सुबह नया गांव के पास वैगनआर कार और ई रिक्शा में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसके चलते 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया गया जहां पर दो अन्य घायलों ने भी दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने तत्काल पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को समुचित इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया, उन्होंने उक्त सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत होने की पुष्टि भी की
