जब तक दलित और मुस्लिम कांग्रेस के साथ रहे लोकसभा में भाजपा की सिर्फ़ दो सीटें थीं- शाहनवाज़ आलम

उत्तर प्रदेश लखनऊ
  • जब तक दलित और मुस्लिम कांग्रेस के साथ रहे लोकसभा में भाजपा की सिर्फ़ दो सीटें थीं- शाहनवाज़ आलम
  • दलित मुस्लिम एकता अफ़्तार से मजबूत होगा सामाजिक सद्भाव
  • अम्बेडकर जयंती पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने किया दलित मुस्लिम एकता अफ़्तार का आयोजन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस ने प्रदेश के हर ज़िले में बाबा साहेब डॉक्टर अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर मुस्लिम-दलित एकता अफ़्तार का आयोजन किया. इसमे दलित समुदाय के शिक्षकों, वकीलों और प्रभावशाली लोग शामिल हुए.

अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा समाज में सद्भाव क़ायम रखने की कोशिश करती है. इसीलिए कांग्रेस में हर तबके के लोग एक साथ सद्भाव से रहते हैं. जब तक दलित और मुस्लिम कांग्रेस के साथ रहे दलित और मुस्लिम विरोधी भाजपा की लोकसभा में सिर्फ़ दो सीटें होती थीं. जब से ये तबके बसपा और सपा में गए भाजपा मजबूत होती गयी और आज स्थिति यह है कि बाबा साहेब द्वारा दिया गया संविधान ही खतरे में पड़ गया है. वहीं सपा और बसपा भाजपा की बी टीम बन गए हैं.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुस्लिम-दलित एकता अफ़्तार से एक बार फिर राहुल और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को सत्ता में लाने का मजबूत आधार बनेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *