-
पति ने 8 माह की गर्भवती पत्नी को बेरहमी से पीटा ,मौत
-
तहसील संवाददाता, नरसिंह यादव, बांसगांव गोरखपुर
-
मृतका के पिता की तहरीर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
-
पति व श्वसुर गिरफ्तार
गगहा थाना क्षेत्र के छपरा में पति ने 10 अप्रैल की रात में पत्नी से कहासुनी के दौरान 8 माह की गर्भवती पत्नी को पीटा जिससे पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जहां उसकी मौत सर व पेट में चोट लगने से हुई है उसके पेट में दो जुड़वा बच्चे पल रहे थे दोनों ने बाहर की दुनिया देखे बिना ही पिता की क्रूरता से असमय काल के गाल में समा गए। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति, श्वसुर,सास व दो ननद के खिलाफ 498 ए,304 बी व 3/4 डी पी एक्ट मुकदमा दर्ज कर पति कपिलदेव व श्वसुर देवनारायण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
छपरा गगहा निवासी कपिल देव यादव की शादी 7 जून 22 को करौता ठकुराई मुंडेरवा थाना झंगहा निवासी राम आधार यादव की बेटी रेनू यादव 28 वर्ष के साथ हुआ था।शादी के कुछ दिनों बाद प्रेगनेंट हो गयी पति जनवरी में बाहर चला गया 10 अप्रैल को पति रात में घर आया और उसी दिन रात में किसी बात को लेकर पत्नी को मारा पीटा जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी इलाज के दौरान रेनू की मौत हो गई।रेनू तीन बहनों में सबसे छोटी थी।