बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मनाई गई जयंती।

अमेठी उत्तर प्रदेश
  • बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मनाई गई जयंती।
  • कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित।

अमेठी , जनपद में आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132वी जयंती मनाई गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, उप जिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मो. असलम, सहित कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों ने भी डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के योगदान को याद किया गया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जातिवाद, संप्रदायवाद और भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों को विकास के मार्ग में सबसे बड़ा अवरोध मानते थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब शोषित, दलित, पिछड़े व सर्वसमाज के उत्थान के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किए, उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कलेक्ट्रेट सहित जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में मनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *