ब्यूरो प्रमुख – नुरुल्लाह अंसारी गोरखपुर , बस्ती मण्डल
गोरखपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने की अभियान में पिपराईच थाना क्षेत्र में अपराधियों की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। कि इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही फायरिंग करके जंगल में भाग गये । पुलिस द्वारा जंगल में पीछा किया गया, जंगल में अभियुक्तगणों की बाईक असंतुलित होकर गिर गयी । बाईक पर पीछे बैठा अभियुक्त वहां से भागने का प्रयास करने लगा, कितुं बाईक चला रहा अभियुक्त पुलिस पर फायरिंग करने लगा । तत्पश्चात पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, घायल को ईलाज हेतु CHC लाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, घायल की स्थिती सामान्य है । पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति का नाम तेजस्वी पटेल है व पुलिस मुठभेड़ के दौरान भागने का प्रयास कर रहे अपराधी को भी पुलिस द्वारा हिरासत ले लिया गया है जिसका नाम पवन राजभर है । ज्ञातव्य हो कि अभियुक्तगण उपरोक्त मु0अ0सं0 302/23 धारा 302,307,147,148,149 भादवि0 व 7 सी.एल.ए. एक्ट में वांछित चल रहे थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता तेजस्वी पटेल पुत्र छेटि पटेल निवासी रिठिया, पवन राजभर पुत्र रामनेवास निवासी हरखापुर थाना पिपराईच शातिर अपराधियों के पास से बरामद हुआ 1. पिस्टल .32 बोर,
2. 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस, 3. घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही में पुलिस जुट गई। है।
