एसएसपी कार्यालय में 25 वर्षों तक सेवा देने वाले फॉलोअर जवाहर लाल हुए सेवानिवृत्त

उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय समाचार

एसएसपी व एसपी सिटी ने ससम्मान किया विदा

गोरखपुर। चालीस वर्षों तक निर्विवाद वेगैर छुट्टी सेवा करने वाले फॉलोअर जवाहरलाल हुए सेवानिवृत्त फॉलोअर जवाहरलाल 25 वर्षो तक एसएसपी कार्यालय में बतौर फॉलोअर के पद पर तैनात रहे जवाहरलाल आज सेवानिवृत्त हो गए एसएसपी कार्यालय में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर अपने फॉलोअर जवाहरलाल को ससम्मान विदा किए जवाहरलाल मूलतः गोरखपुर जनपद के ग्राम तेनुहारी वार्ड नंबर 6 थाना सहजनवा के मूल निवासी हैं 1983 में फॉलोअर के पद पर अपनी सेवा कानपुर नगर से प्रारंभ कर कानपुर देहात तक 12 वर्षों तक अपनी सेवा देकर 1996 में गोरखपुर जनपद के अपनी सेवा देने के लिए आ गए जो 1998 से एसएसपी कार्यालय में बतौर फॉलोअर की सेवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर के विश्वकर्मा के कार्यकाल से शुरू की जो निर्विवाद आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के द्वारा ससम्मान विदा किए गए जवाहरलाल की आज विदाई होते समय बहुत ही भावुक थे जवाहरलाल ने बताया कि अपने 40 वर्ष के कार्यकाल में 28 वर्षों तक गोरखपुर में बतौर फॉलोअर के पद पर अपनी सेवा दी जिसमें 25 वर्ष तक एसएसपी कार्यालय में एसएसपी आर के विश्वकर्मा साहब के समय से फॉलोअर की अपनी सेवा शुरू किया जवाहरलाल ने अपनी बातों को साझा करते हुए कहा कि वर्तमान डीजीपी विजय कुमार साहब जैसे दर्जनों एसएसपी महोदय के साथ अपनी सेवा करने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ 20 वर्ष पहले एसएसपी कार्यालय में कम फरियादी आते थे अब ज्यादा फरियादी आते हैं लेकिन वर्तमान एसएसपी द्वारा पर्ची सिस्टम से वीआइपी कल्चर समाप्त कर आने वाला हर फरियादी को पर्ची बनवा कर ही एसएसपी कार्यालय में अपनी समस्या को एसएसपी के सामने बताना पड़ता जो सराहनीय कार्य है पर्ची सिस्टम। विदाई के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई प्रतिसार निरीक्षक हरिशंकर सिंह सहित पुलिस आफिस के अन्य कर्मचारी जवाहरलाल को माला पहना कर विदा किए जो जवाहरलाल के कार्यकाल को सदैव याद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *