तहसील संवाददाता, नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम करवल मंझगावा स्थिति कृष्ण हरि , शिवहरि व सत्यनारायण कसौधन का घर परिवार चौराहे से सटे पूरब दिशा में है, जहां मकान दुकान व जानवर भी रखा जाता है। जहां विधुत विभाग का नंगा तार भी गया हुआ है वर्षों पहले नंगे तार के टूट जाने के कारण एक गाय विद्युत के चपेट में आने से मरणासन्न हो गई। विभाग को सूचना देने पर आश्वासन दिया गया कि एक पोल और लग जायेगा जिससे तार और ऊपर हो जाएगा तो कोई खतरा नहीं रहेगा। लेकिन लापरवाह विद्युत विभाग को आज तक समय नहीं मिल पा रहा है लगता है विभाग को किसी और दुर्घटना का इंतजार है तब ध्यान जायेगा।
इस प्रकरण में विभाग को कई बार लिखित सूचना दी गई लेकिन आज तक न तो तार को किसी एक साइड किया गया और न तो विद्धुत पोल लगा कर उसकी न ऊंचाई ही ठीक कराया गया। पीड़ित लोगों ने विभाग को लिखित सूचना देते हुए गुहार लगाई है कि अगर फिर कोई दुघर्टना होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग का होगा।