वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 366/2023 धारा 506,509(ख) भा0द0सं0 से सम्बंधित अभियुक्त मंदीप विश्वकर्मा पुत्र कपिल विश्वकर्मा निवासी बड़का तिलहवा थाना कैम्पियगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त ने दौराने पूछताछ बताया कि अमुख महिला दिनांक 04.06.2023 को मेरे टेम्पो से यात्रा की थी । जिसने टेम्पो का किराया फोन-पे से दिया था । इसलिये मेरे फोन पे के रिकार्ड में उस महिला का नम्बर था । उस महिला का नम्बर मैने फोन पे से निकालकर महिला को फोन किया था तथा गन्दे मैसेज, वीडियो, फोटो अपने मोबाइल से भेजा था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
मंदीप विश्वकर्मा पुत्र कपिल विश्वकर्मा निवासी बड़का तिलहवा थाना कैम्पियगंज जनपद गोरखपुर
गिफ्तारी के अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 366/2023 धारा 506,509(ख) भा0द0सं0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर