उत्तर प्रदेश: आगरा में भाजपा विधायक ने पुलिस वालों को रिश्वत लेकर गाड़ी छोड़ते हुए पकड़ा। इस पर वह भड़क गए। पुलिस अधिकारियों को फोन करके इन पुलिसकर्मियों की शिकायत की। कहा कि वर्दी का ख्याल रखें नहीं तो ठुकेंगे। पब्लिक ने भी विधायक की बातों का समर्थन किया।
कई अन्य लोगों ने भी यही बात कही। गाड़ी रोकने पर विधायक का पारा पहले से चढ़ा था, यह बात सुनते ही वह आग बबूला हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस अधिकारियों को फोन करके इस मामले से अवगत कराया। कहा कि इस जगह को वसूली का अड्डा बना दिया है। मेरे सामने पैसे ले रहे हैं। ठीक से काम करें। बस इनकी वर्दी का ख्याल है। नहीं तो गुंडई करेंगे तो…ठुकेंगे।