ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल
अमेठी: सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा विभिन्न पदों हेतु आनलाइन/वीडियो कान्फ्रेसिंग/टेलीफोनिक इन्टरव्यू के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए इच्छुक बेरोजगार/प्रवासी श्रमिकों को अनिवार्य रूप से आनलाइन आवेदन करना हेगा। आनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को सेवायोजन वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराना हेगा। पंजीकरण के पश्चात् उन्हें पुनः आनलाइन रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्व से वेबपोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपना लाॅगिन आई0डी0 द्वारा रोजगार मेले में आवेदन कर आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले का उद्देश्य अधिक से अधिक बेरोजगार/प्रवासी श्रमिकों को सवेतन रोजगार में नियोजित कराना है।