सेवा प्रदाताओं के लिए सेवामित्र पोर्टल के अन्तर्गत व्यापार के अवसरों हेतु 14 सर्विस केटेगरी निर्धारित।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल
अमेठी: सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित/रोजगारित कराने के उद्देश्य से सेवामित्र पोर्टल संचालित किया गया है। जिसके माध्यम से सेवाप्रदाताओं के लिए अधिक से अधिक व्यापार की उपलब्धता सुनिश्चित होगी जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि शासन द्वारा अब तक 14 सर्विस केटेगरी निर्धारित की गयी है जिनमें ब्यूटीशियन, कार क्लीनिंग, कारपेन्टर, कुकिंग, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्राॅनिक्स सर्विस एण्ड रिपेयर, होम पेन्टिंग, हाउस क्लीनिंगस, हाउस हेल्प, मैसेज, मैन्स ग्रूमिंग, पेस्ट कन्ट्रोल, प्लम्बर तथा रनर केटेगरी निर्धारित है। उन्होंने ने बताया कि सेवामित्र एप व पोर्टल पर पंजीकरण हेतु सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर नियोजक के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है (यदि पंजीकरण नही है तो सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर पंजीकरण करा सकते है, जी0एस0टी0 एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत हो, संस्था/फर्म का पंजीकरण एक वर्ष पूर्व का हो, गत तीन वर्षो में न्यूनतम 5 लाख का टर्न ओवर रहा हो तथा गत 3 वर्षो में सकारात्मक नेटवर्थ रहा हो। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सेवामित्र एप व पोर्टल पर पंजीकरण के लाभ सरकार द्वारा एप को विकसित किये जाने से नियोजकों व उपभोक्ताओं के मध्य विश्वसनीयता, सभी सेवाओं के लिए एक ही प्लेटफार्म, कार्य क्षेत्र का विस्तार, जिसमें उपभोक्ताओं की पहुॅच होगी, मोबाइल एप के माध्यम से व्यापार का विस्तार, उपभोक्ताओं की माॅगों के अनुरूप सेवाओं की गुणवत्ता का सतत् मूल्यांकन व उपभोक्ताओं तथा सेवा प्रदाताओं के अधिकारों की रक्षा होगी। इस सम्बन्ध में सेवामित्र एप व पोर्टल पर पंजीकरण कराने के इच्छुक उक्त केटेगरी के पात्र प्रदाता किसी भी कार्यालय दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *