जिला मजिस्ट्रेट ने प्रमुख क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों को किया नियुक्ति।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल
अमेठी: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने जनपद अमेठी के समस्त विकास खंडों में प्रमुख क्षेत्र पंचायत का सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति किया है। जिसके क्रम में उन्होंने विकासखंड गौरीगंज के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, शाहगढ़ में घनश्याम भारती तहसीलदार गौरीगंज, जामो में संजीव कुमार मौर्य उप जिलाधिकारी गौरीगंज, मुसाफिरखाना में श्रद्धा सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, बाजार शुकुल में सुनील कुमार त्रिवेदी उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना, जगदीशपुर में संगीता पांडे तहसीलदार मुसाफिरखाना, अमेठी में जेपी सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, भादर में अखिलेश कुमार पांडे जिला कृषि अधिकारी, संग्रामपुर में पवन कुमार शर्मा तहसीलदार अमेठी, भेटुआ में श्री महात्मा सिंह उप जिलाधिकारी अमेठी, सिंहपुर में दिग्विजय सिंह तहसीलदार तिलोई, बहादुरपुर में उमाशंकर वर्मा परियोजना अधिकारी डूडा तथा विकासखंड तिलोई में योगेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी तिलोई को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विकासखंड अंतर्गत प्रमुख क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *