प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात पर गहरा संतोष व्यक्त किया कि करोड़ों लोगों को डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में बताया कि गैर-संचारी रोगों के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत एनसीडी पोर्टल के माध्यम से 5 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (एबीएचए) बनाए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“बहुत अच्छी जानकारी! देशभर के हमारे गरीब भाई-बहनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, ये हमारी प्राथमिकता है। यह अत्यंत संतोष की बात है कि डिजिटल हो रही इन सुविधाओं से करोड़ों लोगों तक इनका भरपूर लाभ पहुंच रहा है।”