तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गगहा थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी पूर्वांचल किसान यूनियन व भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पूर्वांचल प्रभारी दिलीप किसान द्वारा आम जनमानस के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गगहा थाने के बगल में स्थित मां करवल माता मंदिर के सामने शनिवार को 10 बजे आमरण अनशन पर बैठ गए। अनशन पर बैठे दिलीप किसान को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति व पूर्वांचल किसान यूनियन के साथ ही पूर्वांचल उद्योग व्यापार मण्डल करवल मझगांवा व क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों के साथ प्रधानों ने अपना समर्थन दिया। दिलीप किसान ने जिले के उच्चाधिकारियों व शासन को जून माह से अब तक पत्राचार के माध्यम से अपनी तीन सुत्रीय मांगों गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौराहों पर बने सर्विस रोड को ठीक करने, अधूरी पड़ी नालियों को पूरा करने तथा नालियों की सफाई कराने, किसानों की सिंचाई हेतु नलकूपों के रखरखाव व नालियों की मरम्मत कराने, सरयू नहर के तटबंध को मजबूत करने व समय समय पर जल छोड़ें जाने की मांग की थी लेकिन जून माह से अब तक किसी भी अधिकारी ने इस पर अमल नहीं किया। अनशन स्थल पर संगठन के जिलाध्यक्ष इंद्रेश कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील हलधर, मुन्ना पाण्डेय,दयाराम शर्मा, हरिश्चंद्र पाण्डेय, अच्छेलाल, सन्तोष पाण्डेय, चन्द्रभान निषाद,मुखलाल, मिंटू, विनोद कुमार मौर्य, अरविंद राव सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
5 जुलाई को भी हुआ था आमरण अनशन
इन्हीं तीनों मांगों को लेकर 5 जुलाई को दिलीप किसान आम जनमानस के साथ इसी स्थान पर आमरण अनशन पर बैठे थे लेकिन उसी दिन उपजिलाधिकारी वांसगांव,नायब तहसीलदार,थाना प्रभारी गगहा व एन एच आई की टीम पहुंची और उन्हें आश्वस्त किया कि आज से ही काम शुरू किया जा रहा है बाकी पीचिंग का काम वारिस के बाद होगा जिस पर अनशनकारी ने अपना अनशन तोड दिया। लेकिन अनशन समाप्त होते ही एन एच आई की टीम भी लेवर व मशीन लेकर वापस चली गयी और आज तक काम नहीं हुआ।
अनशन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर चलता रहा समाधान दिवस
अनशन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर गगहा थाने पर समाधान दिवस चलता रहा समाधान दिवस समाप्त होने के बाद सभी अधिकारी चले गये लेकिन किसी ने अनशकारी से मिलने और उसकी समस्या को जानने का प्रयास नहीं किया। जिसको लेकर आम जनमानस में खूब चर्चा होती रही।