प्रतियोगिताओं से बच्चों में बढ़ता है आत्मबल

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

बागेश्वरीराय के आर मेमोरियल एकेडमी की दोनों शाखा पर राखी बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गोलाबाजार, गोरखपुर। गोला उपनगर के भड़सड़ा व सुरदापार राजा गाँव में स्थित के आर मेमोरियल एकेडमी पर बुधवार को जूनियर वर्ग के बच्चों के बीच राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगी राखियां बनाकर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।बल्कि रक्षाबंधन के माध्यम से आपसी प्रेम भाईचारे और वन-पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई राखियां इतनी उत्कृष्ट थी की निर्णायक मंडल को निर्णय लेने में एक बार सोचना पड़ा। प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा से बनाई आकर्षक राखियां विविध प्रकार की थीम पर आधारित थी।बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को स्कूल के प्रबंधक बागेश्वरी राय ने और शिक्षक शिक्षिकाओं ने खूब सराहा।इस मौके पर प्रबंधक श्री राय ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों में आर्ट-क्रॉफ्ट की समझ बढ़ती है।ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मबल बढ़ता है।जो उनकी सफलता में साधक बनता है। उप प्रबंधक अभिषेक राय ने हमारे जीवन में रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व सिर्फ भाई और बहन के स्नेह व समर्पण का प्रतीक पर्व ही नहीं है बल्कि यह पर्व हमें प्रकृति से भी जोड़ता है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रथानाचार्या सुनीता सिंह समन्यवक आकर्ष राय निधि मौर्य शाहीन परवीन प्रमोद यादव आशीष सूर्य सतीश यादव का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर बिपिन पाठक महेंद्र राय अरुणिमा सिंह प्रतिभा पांडेय गुड़िया पाठक विनय पांडेय सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *