गोरखपुर। विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत विकास खंडों के ब्लॉक मैनेजर के साथ सीडीओ संजय कुमार मीना बैठक कर समूह गठन सीसीएल की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि दिए गए लक्ष्यों के अंतर्गत समूहों का गठन करें समूह गठन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो ब्लॉक मिशन मैनेजर अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहे हैं उन ब्लॉक मिशन मैनेजर के साथ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। समूहों के गठन में लापरवाही सामने आने पर बीएमएम को 10 दिन के अंदर प्रगति आख्या प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही चेतावनी दी कि अन्यथा की स्थिति में सेवा से पृथक किया जाएगा।कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी बीएमएम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समूहों के गठन का कार्य करें और कार्य में प्रगति लाएं तथा वहीं से अपने फोटो भी भेजें। सभी खंड विकास अधिकारी प्रतिदिन इनके कार्यों की मानिटरिग करें। स्वयं सहायता समूहों के बैंकों में प्राथमिकता से खाते खुलवाएं। अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर उन्हें सेवा से पृथक किया जाएगा। सभी विकास खंडों में स्वयं सहायता समूहों के गठन, रिवाल्विग फंड, सीसीएल तथा प्रत्येक बीएमएम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बीसी सखी तथा विद्युत सखी के कार्यों की भी समीक्षा में बताया गया कि जिले में विद्युत सखी कार्य कर रही हैं। बैठक में प्रमुख रूप से पीडी/ उपायुक्त स्वरोजगार अनिल सिंह जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आजीविका मैनेजर मौजूद रहे।
