अमेठी। सोमवार को अवधी साहित्य संस्थान अमेठी का स्थापना दिवस एवं सारस्वत सम्मान समारोह मलिक मोहम्मद जायसी जी की मजार पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रमाकांत तिवारी रामिल मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश शासन, अध्यक्ष के रूप में जियालाल आर्य पूर्व गृह सचिव बिहार, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राम बहादुर मिश्र उपस्थित रहे। समारोह में दो दर्जन से अधिक लोगों का सारस्वत सम्मान हुआ। इस दौरान बाराबंकी सीतापुर सुल्तानपुर लखनऊ प्रतापगढ़ सहित अमेठी जनपद के उपस्थित वरिष्ठ रचनाकारों ने जायसी और तुलसीदास जी को याद किया। हिंदी साहित्य के विकास में अवधी की भूमिका विषय पर परिचर्चा हुई और आए हुए कवियों ने काव्यपाठ किया। अंतर्राष्ट्रीय लोक गायिका कुसुम वर्मा ने शानदार अवधी लोकगीत प्रस्तुत किया। रामरथ पाण्डेय का आल्हागायन सुन उपस्थित जन मंत्रमुग्ध हो गए। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अर्जुन प्रसाद पाण्डेय ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कवि अनिरुद्ध मिश्र ने किया।