किसानों के आर्थिक प्रगति के लिए बकरी पालन शिविर का आयोजन

ठाणे महाराष्ट्र

भिवंडी– किसानों के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए बकरी पालन शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं को आगे जाकर बाढ़ कर कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर से किसानों के लिए खेती के सिवाय दूसरा विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी शेलर गांव के पास जिला पशु चिकित्सालय के अंतर्गत बकरी पालन शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 26 अगस्त से 1 सितंबर के बीच आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम जिला पशु संवर्धन उपायुक्त कार्यालय थाने के मार्गदर्शन में समिति भिवंडी और जगन्नाथ म्हाप्रलकर विकास फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 125 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। एक सप्ताह से चल रहे इस प्रशिक्षण बकरी पालन शिविर में पशु संवर्धन सह आयुक्त डॉ प्रशांत कांबले, जिला पशु संवर्धन उपयुक्त डॉ बल्लभ जोशी, जिला पशु संवर्धन अधिकारी डॉ समीर तोड़णकर, सहायक आयुक्त पशु संवर्धन डॉ लक्ष्मण पवार, डॉ अजीत हिरवे, भिवंडी पंचायत समिति पशुधन विकास अधिकारी डॉक्टर देवश्री जोशी, द्वारा प्रशिक्षण शिविर में भाग लिए सभी किसानो का मार्गदर्शन किया। इसके अलावा एक सप्ताह चलने वाले इस शिविर में डॉ तृप्ति कुलकर्णी, डॉ मीनल भोईर, डॉ सतीश चंदनशिवे, डॉ अमोल सरोदे, डॉ अनिल धांडे, डॉक्टर धर्मराज रायबोले, डॉक्टर दर्शन दलवी, डॉक्टर हीराकांत विशे, डॉ सिद्धार्थ सांवले, डॉ धनंजय बादले , डॉ गौरी निपूर्ते, डॉ मंगेश पाटील, ने सभी लोगों का मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।