ब्यूरो रिपोर्ट- सुनील विष्णु चिलप
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाएं जांच कराने शुक्रवार को अस्पताल पहुंची। अस्पताल आने वाली महिलाओं की पहले कोविड जांच कराई गई फिर उनकी मातृत्व से जुड़ी जांच हुई। अभियान का संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद सिन्हा की देखरेख में हुआ। इनके अलावे डॉ विजेन्द्र कुमार व डॉ आकांक्षा सिंह इस कार्य में लगे थे। स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि दो सौ लोगों की एंटीजन जांच कराई गई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए 80 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। कोविड जांच निगेटिव आने आने के बाद गर्भवती महिलाओं की मातृत्व से जुड़ी जांच कराई गई और उन्हें आवश्यक परामर्श व दवा दी गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने के 9 तारीख को यह जांच कराई जाती है। इस योजना का उद्देश्य मां के गर्भ में पल रहे बच्चे का स्वस्थ विकास है। कोविड वैक्सीनेशन के संदर्भ में उन्होंने बताया कि टीका उपलब्ध नहीं होने के चलते वैक्सीनेशन का कार्य बंद है। टीका प्राप्त होते ही वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि टीका प्राप्त होने पर जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। इस मौके पर विकास कुमार सिंह, प्राणपति कुमारी, डीके यादव, राजीव कुमार, जयनंदन शर्मा, लालो कुमारी, मंजू कुमारी, अमर कुमार, हरेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रीति कुमारी, सुमन कुमारी, बबन सिंह, अमिता कुमारी, हिरामोती कुमारी आदि चिकित्सा कर्मी थे।