ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी। भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला ने अमेठी पेपरमिल बघवरिया में पत्रकारों से रुबरु हुए और उन्होने पत्रकारों से कहा कि संविधान के मुताबिक प्रजातंत्र की रखवाली जरुरी है इसके लिए मीडिया को आगे आना होगा। उन्होने ने आगे कहा कि ब्लाक भेटुआ में प्रमख पद के चुनाव में विपक्ष पद के प्रत्याशी द्वारा अनैतिक हथकंडो लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का हनन किया जा रहा ह जिस पर प्रशासन अंकुश लगाये प्रशासन का दायित्व है कि इस तरह की अव्यवस्थाओं पर प्रभावी कार्यवाही करे। इस तरह की चुनाव मंे हथकंडे अक्सर अपनाने की प्रयास होता है लेकिन ऐसा नही होना चाहिए। क्योंकि सेलेक्टिंग वोट होते है जिस पर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखे मेरे बेटे आकर्ष श्ुाक्ला भेटुआ ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी है जो चुनाव लड रहा है और जीत भी सुनिश्चित है लेकिन विपक्ष का प्रत्याशी अनैतिक हथकंडे अपनाने का प्रयास कर रहा है जो नही होना चाहिए यह मांग प्रशासन और निर्वाचन आयोग से की है।
इस मौके पर गायत्री प्रसाद उपाध्याय, त्रियुगी नारायण तिवारी सहित दर्जनों भाजपा नेता पेपरमिल वघवरिया पर जमा रहे।