सफाई कर्मियों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

गोलाबाजार, गोरखपुर ।
गोला ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ गोला द्वारा आन लाइन उपस्थिति दर्ज कराने के विरोध में एक ज्ञापन ए डी ओ पंचायत को सौंपा।ज्ञापन में सफाई कर्मियों ने लिखा कि ग्रामीण सफाई कर्मी फील्ड का कर्मचारी है। जिससे डयूटी अपनी नियुक्ति स्थान के ग्राम पंचायत के साथ अन्य स्थानों पर समय समय पर लगती रहती है। पंचायत भवन खुलने का समय 10 बजे का है। सफाई कर्मियों के डयूटी का समय ग्रीष्मकाल मे7 बजे सुबह से दोपहर 2 बजे व शीत काल मे सुबह 8 बजे से तीन बजे तक सुनिश्चित है। इसके साथ पंचायत सहायकों के समय से न आने व अवकाश पर रहने के दौरान उपस्थिति दर्ज नही हो पाएगी। ग्राम पंचायतों में कई मजरे होने व पंचायत भवन की अत्यधिक दूरी होने पर उपस्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सफाई कार्य भी प्रभावित होगा। बर्तमान में सफाई कर्मियों से सफाई कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य भी कराए जा रहे है। बी एल ओ ,जनगड़ना, निर्वाचन कार्य साड़ पकड़ना वी वी आई पी मूवमेंट में अन्य जगहों पर डयूटी संचारी रोग में डयूटी ई वी एम रख रखाव ड्राइवर रसोईया अर्दली चपरासी माली कम्प्यूटर कार्य आदि भी लिए जा रहे है। न्यायालय के आदेश के बाद भी सैकड़ो सफाई कर्मियों को ब्लॉक तहसील जनपद मंडल प्रदेश स्तर शासन आवासों एवम कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। जिसके कारण सफाई कर्मियों की ऑन लाइन उपस्थिति में अनेकों प्रकार के कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। साथ ही कर्मचारियों के मानसिक व आर्थिक शोषण को बल व बढ़ावा मिलेगा।
अंत मे ज्ञापन में लिखा गया है कि सफाई कर्मियों के ऑनलाइन उपस्थिति में आ रही ब्यवहारिक कठिनाईयों को सज्ञान में लेते हुए ग्रामीण सफाई कर्मियों को ऑन लाइन उपस्थिति से मुक्त रखा जाय।
ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूपसे बलराम गौतम उमेश कुमार यादव सुनील कुमार अनूप मौर्या सहित अन्य सफाई कर्मी उपस्थित रहे।