भिवंडी – मा.जिल्हा उप निबंधक सहकारी संस्था ठाणे कार्यालय की तरफ से प्राप्त मंजुरी नुसार भिवंडी कृषी उत्पन्न बाजार समिती के ६ उपसमिति गठीत करके केंद्रीय पंचायती राज मंत्री कपिल पाटील के नेतृत्व में सभी उपसमिति सदस्यों को नियुक्त किया गया। स्वीकृत सदस्यों का नियुक्ती प्रमाणपत्र वितरण बाजार समिति के मुख्य कार्यालय सभापती सचिन बालाराम पाटील की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। यह कार्यक्रम बांधकाम उपसमिती के स्विकृत सदस्यपद दयानंद पाटील,अनुज्ञप्ती उपसमिती के स्विकृत सदस्यपद विजयानंद पाटील,सेवक उपसमिती के स्विकृत सदस्यपद विलास रामचंद्र पाटील,विवाद उपसमिती के स्विकृत सदस्यपद डॉ.देवराज अनंत चौधरी, नियमन उपसमिती के स्विकृत सदस्य पद मुकेश भांगरे,उपबाजार उपसमिती के स्विकृत सदस्यपद मिठाराम पाटील को चुना गया,और सभी को प्रमाणपत्र सभापती सचिन बालाराम पाटील और उप सभापती मनेश म्हात्रे के हाथों दिया गया, इस अवसर पर बाजार समिती के संचालक अनंता पाटील, श्रीराम पाटील , ज्सदस्य्वर पवार,मोहन म्हणेरा, सागर देसक, ख्वाजा भाई कुरेशी, मीराबाई गायखे, नीलम गणेश पाटील और सचिव यशवंत अनंत म्हात्रे के अलावा बाजार समिति के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।