महापौर व नगर आयुक्त चरगावां वार्ड का किए निरीक्षण

उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

बड़ाए गए स्थाई रैंप/सीढ़ी को तोड़ने का दिया निर्देश

गोरखपुर।आज महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव एव नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा चरगावां वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया की पूरे वार्ड में लोगों द्वारा अपने घरों के सामने नाले के ऊपर अवैध रूप से अतिक्रमण करके स्थाई रैंप/सीढ़ी बनवा लिया गया है, जिससे नालों की सफाई कराने में परेशान होती है। वार्ड में कई जगह नाले की सफाई नहीं होने से नाला कूड़े/सिल्ट/प्लास्टिक से जाम मिला। महापौर एवम नगर आयुक्त द्वारा जोनल अधिकारी एवम सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया की प्रवर्तन दल की टीम के साथ पूरे वार्ड में भ्रमण कर नालों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नोटिस जारी कर अतिक्रमण को ध्वस्त कराकर नालों की सफाई सुनिश्चित कराएं। वार्ड में कई जगह खाली प्लॉट कूड़े के भरे हुए पाए गए। सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया की इन प्लॉट की सफाई कराएं एव खाली प्लॉट में कूड़ा फेकने वाले लोगों को चिन्हित कर उनका चालान काटे तथा जुर्माना वसूल करें। जय माता दी बेकर्स एंड जनरल स्टोर द्वारा अपने दुकान का कूड़ा सड़क पर फेंका गया था इनके द्वारा अपने दुकान में डस्टबिन नही रखा गया था। अपने दुकान का कूड़ा सड़क पर फेंकने के कारण जय माता दी बेकर्स का पांच सौ रुपए का चालान कराया गया।
वार्ड में पोखरभिंडा पोखरे के पास नाले का पानी रुका मिला, नगर आयुक्त द्वारा सफाई निरीक्षक को इसकी सफाई कराकर एंटीलार्वा का छिड़काव कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि चंदू पासवान जोनल अधिकारी/सहायक नगर आयुक्त संतोष मिश्रा सफाई निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव एवम वार्ड के अन्य लोग उपस्थित थे।